Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत “चलो करे आवास पूरा” अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु किया गया कार्यशाला का आयोजन

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत “चलो करे आवास पूरा” के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजना किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी ने “चलो करे आवास पूरा” कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी ने जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत चतरा जिला में अब तक कुल 82889 परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें से 79367 ( 95.64% ) पूर्ण कर लिया गया है, जबकि 3622 आवास विभिन्न कारण से अब तक अपूर्ण है । इसे समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में “चलो करें आवास पूरा ” अभियान के तहत पूर्ण किया जाना है। आगे बताया कि यह अभियान 15 सितंबर 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक पूरे जिले भर में चलाया जाएगा। कल दिनांक 16 सितंबर 2023 को प्रखंड स्तर पर भी किया जाएगा। कार्यशाला में कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, अभियान का मुख्य गतिविधि एवं ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो और आम जन जागरूक हों इससे संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई!कार्यशाला में उक्त के अलावे सभी प्रखण्ड प्रमुख चतरा, उप प्रमुख चतरा जिला, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,जिला समन्वयक, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, सभी प्रखण्ड समन्वयक / प्रभारी प्रखण्ड समन्वयक प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response