Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

अनुमंडल पुस्तकालय में अध्ययनरत तीन छात्र को सरकारी नौकरी प्राप्त करने में मिली सफलता। सफल हुए तीनों छात्र को उपायुक्त श्री अबु इमरान ने दिया बधाई एवं शुभकामनाएं।

चतरा केसरी चौक स्थित संचालित मास्टर सोबर मांझी पुस्तकालय (अनुमंडल पुस्तकालय) में एक साल से अध्ययनरत तीन छात्र यथा रानी सुरभि SSC CPO, SI CRPF, छोटू कुमार SSC CGL, ACCOUNTANT IN CAG, रौशन कुमार SSC CGL, SENIOR ADMINSTRITIVE ASSISTANT IN MES सरकारी नौकरी प्राप्त करने में सफल हुए। आज तीनों छात्र ने उपायुक्त श्री अबु इमरान से मिल अनुमंडल पुस्तकालय में छात्र छात्राओं के लिए मूलभूत सुविधाएं बहाल करने को लेकर आभार व्यक्त किया और कहा अनुमंडल पुस्तकालय में बहाल सुविधाओं का यह परिणाम है की मैं आज सफल हो सका। उपायुक्त श्री अबु इमरान ने मिलने आए तीनों छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

Leave a Response