


चतरा में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोरों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है 24 घंटे पहले हुई टेंपो चोरी की घटना को पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने अपने प्रेस वार्ता में दी उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश केशरी पिता स्व० शंकर प्रसाद केशरी गुदरी बजार थाना सदर के द्वारा अपने टेम्पु चोरी होने से संबधित आवेदन दिया था। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए इंस्पेक्टर-सह-थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में एक एस0आई0टी0 टीम का गठन किया। उक्त एस0आई0टी0 टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी गई टेम्पु का कुछ कट्टा हुआ भाग चौपारण के नरैना जंगल से एवं राजेश कुमार के चौपारण स्थित कबाडी दुकान से कटा हुआ ईंजन बरामद किया गया एवं कांड में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं वही एक निरुद्ध किया गया गिरफ्तार व्यक्ति मे जिनारूल शेख पिता अताहर शेख ग्राम पोतपुर जिला मुर्शिदाबाद (प)बंगाल), वर्तमान में ग्राम पितिज थाना ईटखोरी चतरा,राजेश प्रसाद पिता स्व0 चमारी साव ग्राम ताजपुर चौपारण हजारीबाग,रोहित कुमार उर्फ टिरा पिता संजीव कुमार ग्राम चौर मुहल्ला कठोतिया चतरा,अंकुल तिवारी पिता स्व0 जगदीश तिवारी ग्राम लाईन मुहल्ला चतरा एवं एक निरुद्ध बालक शामिल है वही गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चोरी गई टेम्पु कटा हुआ अवस्था में,माप-तोल करने वाला मशीन बरामद किया गया छापामारी में शामिल पु०नि० सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली सदर थाना,पु0अ0नि0 मनोज कुमार पाल, सदर थाना, स०अ०नि० रंजय कुमार सिंह, सदर थान एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे ।



