डीलरों के द्वारा गरीबों की अनाज कटौती से उग्र हुए ग्रामीण शिकायत पर पहुंची प्रखंड प्रमुखडीलरों को एफसीआई गोदाम से कम अनाज नहीं दी गयी है लाभुक अपने नजदीकी डीलरों से कम अनाज ना लें : प्रमुख


गिद्धौर/चतरा : प्रखंड में डीलरों के द्वारा राशन कार्डधारीयों को प्रति यूनिट एक किलो अनाज कटौती कर वितरण किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख अनीता यादव से शिकायत की शिकायत मिलते ही बुधवार को प्रमुख अनिता यादव प्रखंड के दुवारी गांव पहुंची और बरंमभा चौक के चबूतरा के समीप ग्रामीणों से भेंट कर मामले की जानकारी ली। प्रमुख ने बताया की प्रखंड में सभी डीलरों के द्वारा उपभोक्ताओं से प्रत्येक यूनिट एक किलो राशन का कटौती किया जा रहा है। और डीलरों के द्वारा किसी भी उपभोक्ताओं को राशन उठाओ की पर्ची नहीं दी जाती है जो सरासर गलत है। जबकि डीलरों को एफसीआई गोदाम से कम अनाज नहीं दी गयी है। आगे उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में कम अनाज देने की अफवाह डीलरों द्वारा फैलाई गयी है जो बिलकुल गलत है। चुकी पूर्व में जिन जिन डीलरों द्वारा मात्रा से अधिक उठाव एफसीआई गोदाम से किया गया था। उन्ही डीलरों को पूरा हिसाब कर अनाज दिया गया है । चुकी वैसे डीलर को कम अनाज दिया गया है। जिनको पूर्व में अधिक अनाज दिया जा चुका है । उन्हीं को कम मात्रा में अनाज मिला है।जन वितरण उपभोगताओं को घबड़ाने तथा डरने की कोई बात नहीं है। सभी को पूरा अनाज लेना है ।यदि कोई डीलर कम अनाज देता है तो सीधे मुझसे तथा एमओ गिद्धौर, एसडीओ सिमरिया, व उपायुक्त चतरा को शिकायत करें। डीलरों की मनमानी अब नहीं चलेगी।मौके पर पंचायत सचिव कमलेश कुमार वर्मा सहित दर्जनों उपभोक्ता उपस्थित थे।
गिद्धौर: कुदुस आलम