Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

स्वास्थ्य मंत्री से मिले चतरा कांग्रेस कमिटी के जिला महासचिव राज वीर

चतरा कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव राजवीर और और नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद मुबारक ने झारखंड के लोकप्रिय स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय बन्ना गुप्ता जी से उनके आवास पर मुलाकात की और चतरा के सदर अस्पताल में चल रहे स्तिथि से अवगत करवाया साथ ही चतरा सदर अस्पताल में हो रहे असुविधाओं को पूरा करने की बात कही। साथ ही अशाध्य रोग के लिय फंड की मांग है चतरा जिला के असद रोगियों के लिए फंड देने की बात कही ताकि चतरा के असाध्य रोगियों और कैंसर पीड़ित व्यक्तियों का इलाज जल्द से जल्द किया जाए और उसकी जान बचाई जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने अश्वशान दिया है की चतरा सदर अस्पताल को जल्द ही महिला डॉक्टर देने की बात कही है।

Leave a Response