उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक सम्पन्न



चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आज जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष, जिला वन अधिकार समिति-सह-उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में पारित 7 वन पट्टा देने सम्बन्धित प्रस्ताव की समिति द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत वन पट्टा वितरण करने को लेकर सर्वसम्मति से समिति द्वारा अनुमोदित कर पारित किया गया। वहीं पूर्व में पारित किए गए कुल 109 वनपट्टा में सभी प्रकार के सुधार हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला कल्याण पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, अंचल अधिकारी टंडवा, रामेटाना भगत (सदस्य) सिदपा, टण्डवा, सरयु उरॉव, (सदस्य) सिंदरीवार, सिमरिया, शोभा कुजूर, (सदस्य) कल्याणपुर, टण्डवा समेत अन्य उपस्थित थे।