Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra

मिशन लाईफ के प्रारंभिक दौर अंतर्गत आयोजित किये गए विभिन्न कार्यक्रम,पर्यावरण संरक्षण की जन जागरूकता हेतु साइकिल रैली, पौधारोपण व पर्यावरण सफाई का किया गया आयोजन

Chatra : मिशन लाईफ कार्यक्रम अंतर्गत प्रारंभिक दौर में 03 जून से 05 जून 2023 तक व्यक्तिगत एवं समुदायिक स्तर पर पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने एवं उसके लिए विभिन्न स्तरों पर समुदाय को प्रेरित किया जाना है । इसे लेकर आज प्रातः 6:00 बजे पोस्ट ऑफिस चौक से हेरूआ नदी के छठ घाट तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली के हेरूआ नदी के छठ घाट पहुंचने के उपरांत छठ घाट स्थल में उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया तथा पर्यावरण साफ सफाई के तहत उक्त परिसर में मौजूद कूड़े की साफ सफाई की गई। उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलीस अधीक्षक राकेश रंजन, उत्तरी वन प्रमण्डल पदाधिकारी राहुल मीना, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सिविल सर्जन श्यामनन्दन सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response