Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra

उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि, गव्य विकास, पशुपालन, भूमि-संरक्षण, मत्स्य विभाग, सहकारिता, सांख्यिकी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में कृषि, गव्य विकास, पशुपालन, भूमि-संरक्षण, मत्स्य विभाग, सहकारिता, सांख्यिकी विभाग समेत अन्य विभागों की समीक्षा बैठक की गई। जिला कृषि पदाधिकारी, चतरा द्वारा बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जिले में कुल 112101 आवेदन बैंकों के द्वारा स्वीकृत किये गये हैं, जो राज्य में चतरा जिला का दूसरा स्थान है। झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत् बताया गया कि कुल 21496 ई-KYC की स्वीकृति दी गई है जिसपर उपायुक्त ने विगत बैठक में उक्त योजना अंतर्गत लाभुकों के सत्यापन के निर्देश की अघतन स्तिथि की जानकारी ली गई। इसी क्रम में DMFT के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम यथा बीज वितरण, मिनी किट वितरण एवं मिशन लाइफ और गोबर धन योजना अंतर्गत किये गए गोष्ठी, जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं अन्य किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने जरूरी दिशा निर्देश दिया।
भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तिय वर्ष 2022-23 में बंजर भूमि/राइस फैलो विकास योजनान्तर्गत सरकारी व निजी तालाब जीर्णोद्धार योजना के तहत किये गए कार्यों के बारे में बताया गया कि कुल 13 तालाबों में मिट्टी कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं 50 तालाबों में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जलनिधि योजना अंतर्गत परकोलेशन टैंक का निर्माण और डीप बोरिंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिला ससहकारिता पदाधिकारी ने पैक्स व विशेष प्रकार की समितियों की जानकारी देते हुए उनके निर्वाचन सम्बंधित, अंकेक्षण संबंधित, जमा वृद्धि योजना संबंधित व अन्य के अंतर्गत किये गए कार्यों के बारे में बताया गया। कोल्ड रूम निर्माण की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हंटरगंज और म्यूरहण्ड में कार्य प्रगति पर है एवं बाकी प्रखण्डों में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत प्राप्त 61254 आवेदनों के आलोक में कुल 45172 किसानों का ई-KYC सम्पन्न किया गया है और कुल 60043 किसानों के आवेदन PLCC द्वारा सत्यापित किये गए हैं। धान अधिप्राप्ति के अंतर्गत किये गए कार्यों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आगे का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा वर्षामापक यंत्रों का अधिष्ठापन, जन्म-मृत्यु निबंधन कार्य पर एक दिवसीय प्रशिक्षण, जन्म – मृत्यु निबंधन के जाली प्रमाण पत्र को रोकने हेतु किये गए कार्यो समेत अन्य किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। वेद व्यास योजना, नया रियरिंग तालाब योजना, तालाब एवं जलाशय मत्स्य का विकास, मत्स्य प्रसार योजना इत्यादि में प्रगति की जानकारी जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा दी गई।उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तहत परिसंपत्ति का वितरण, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भधारण कार्यक्रम, टीकाकरण समेत अन्य किये गए कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप न पाकर रोष प्रकट करते कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता आधारित योजनाओं पर उदासीन रवैया अस्वीकार्य है तथा कार्यों में जल्द सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी आशोक सम्राट, जिला सहकारिता पदाधिकारी निलम कुमारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response