Chatra:राजस्थान में डॉ अर्चना शर्मा के साथ घटी घटना के समर्थन में चतरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने दिया एक दिवसीय धरना
राजस्थान के लालसोट में डॉ अर्चना शर्मा के साथ हुई घटना जिससे डॉ अर्चना शर्मा अपनी जीवन लीला समाप्त करली इस घटना के बाद पूरे डॉक्टर समाज स्तब्ध है बल्कि डरे और सहमे हुए हैं और भविष्य में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित भी है इसी संबंध में चतरा जिला में डॉक्टर समाज इस चिंता को लेकर एक दिवसीय धरना वह पैदल मार्च निकालकर चतरा सदर अस्पताल से समाहरणालय पहुंचे और वहां उपायुक्त के समक्ष 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा डॉक्टरों ने बताया कि होनहार डॉक्टर अर्चना शर्मा के आरोपियों को राजस्थान पुलिस जल्द गिरफ्तार करें वही चतरा जिला में सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाया जाए
add a comment