इटखोरी थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी और सरहुल त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर डीएसपी केदारनाथ राम की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई, इसकी अध्यक्षता बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने किया, बैठक के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही आपलोग रामनवमी पर जुलूस निकालेंगे, जुलूस में डीजे साउंड और चोंगा पर प्रतिबंध रहेगा, सिर्फ ताशा, डंका और बैंजू आदि ही बजेंगे, जुलूस में शामिल लोग मास्क धर्म नियम का अनुपालन करेंगे और सैनिटाइज का भी इस्तेमाल करेंगे, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहा गया कि जुलूस में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर शामिल नहीं होंगे, अन्यथा पकड़े जाने पर उन्हें पुलिस-प्रशासन अपनी गिरफ्त में ले लेगी, बैठक में मुख्य रूप डीएसपी केदारनाथ राम, बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, सीओ राम विनय शर्मा, थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर शिवप्रकाश, एसआई गौतम कुमार दास, एसआई बंटी यादव, जिला मंत्री सतीश सिंह, प्रमुख गुड़िया देवी, जिला परिषद दिलीप साव, पंचायत समिति संतोष सोनी, समाजसेवी प्रियंका वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता राम कुमार सिंह, मण्डल अध्यक्ष देव कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह, सुधीर राय, शिव कुमार राणा, प्रवीण सिंह, अनुज दांगी, दीपक गिरी हिंदुस्तानी, मंटू दांगी, समेत कई पंचायत के मुखिया और बड़ी संख्या में विभिन्न रामनवमी पूजा समिति अखाड़ा के पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे
add a comment