Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra: केसरवानी वैश्य सभा चतरा के द्वारा नव वर्ष का प्रथम दिवस सौहार्द पूर्ण वातावरण में घूम-धाम से मनाया गया।

चतरा केशव पैलेस, थाना मोड़ चतरा के प्रांगण में केसरवानी वैश्य सभा चतरा के द्वारा नव वर्ष का प्रथम दिवस सौहार्द पूर्ण वातावरण में घूम-धाम से मनाया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सचिव श्री रामकुमार केशरी (सेवानिवृत (शहाका जी की के द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत कश्यप मुनी जी की चित्र पर माल्र्यापण तथा दीप प्रज्वलीत से किया गया। इसके बाद सत्यनारायण भगवान की कथा का पूजा की गई आगे के कार्यक्रमों में बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम तथा क्विज प्रतियोगीता का आयोजन हुआ । अन्य कार्यक्रमों में आदरणीय लोगों के द्वारा भजन गायन तथा महिलाओं की कुर्सी प्रतियोगीता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के जिला मंत्री नंदलाल केशरी, विजय प्रसाद केशरी, प्रेम केशरी, विजय केशरी, कुमार अमरनाथ केशरी, अजय केशरी, लक्ष्मी प्रसाद केशरी नंदलाल केशरी पंकज केशरी, वृजमोहन केशरी, राहुल केशरी, राजेश केशरी, मधुरा केशरी, संतोष, पप्पु, प्रदीप केशरी एवं भारी संख्या में स्त्री-पुरुष उपस्थित हुए।

Leave a Response