बीड़ी गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
चतरा सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित बीड़ी के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि गोदाम से सटे गोदाम में आग लगने का डर लोगों में दिखने लगा है ,लगी आग से गोदाम में रखी बीड़ी के पत्ते व अन्य जरूरी वस्तुएं जलकर बर्बाद हो गई है। फायर ब्रिगेड के वाहन से किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है । घटना की जानकारी पाते ही लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड वाहन के साथ दमकलकर्मी पहुंच गए। दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, गोदाम में रखी बीड़ी के पत्ते व अन्य वस्तुएं जलकर बर्बाद हो गई है। गोदाम मालिक के अनुसार अब तक आग से लगभग पंद्रह लाख की क्षति हुयी है।