Chatra:-15 दिनों के अन्दर पीएम आवास की ढलाई कार्य पूर्ण करे लाभुक नही तो किया जाएगा एफआईआर,किया जाएगा सरकारी राशि की रिकभरी— बीडीओ मूरली यादव
प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतो, गांवों में पीएम आवास के सैकडो लाभुको के द्वारा पीएम आवास की राशि लेकर आवास के कार्य में लापारवाही बरतते हुये आवास को पूर्ण नही किये हैं,तथा लाभुक के द्वारा अपने पीएम आवास को अधुरा छोड दिया गया है।इसको लेकर बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ मूरली यादव ने बभने पंचायत के मुखिया उमेश रबिदास पंचायत सेवक ,ऑपरेटर, पीएम आवास समन्वयक व अन्य कर्मियो के साथ लाभुको के द्वारा पीएम आवास को पूर्ण कराने के लिए एक अभियान चलाया ।इस मौके पर बीडीओ ने बभने पंचायत के प्रतापपुर देवी मंडप रोड,बभने,सोनबर्षा,रबदा,गुरिया सहित दर्जनो गांव के लाभुको से सम्पर्क किया, और उन्हें 15 दिनों के अन्दर अर्धनिर्मित व बिना ढलाई किये गये पीएम आवास को ढलाई कर पूर्ण करने का निर्देश दिया ।साथ ही कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर अधुरे व बिना ढलाई के पीएम आवास को पूर्ण नही किया गया तो हर लाभुकों पर एफआईआर दर्ज करते हुये कानूनी कारवाई कर सरकारी राशि की वसुली किया जाएगा।जिन लाभुको का पीएम आवास को बीडीओ ने बुधवार को निरीक्षण कर आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया उनमें इन्दर राम,बसंत राम,संतोष राम,अरूण राम,अनिल राम,मिठु राम सहित दर्जनो लाभुक शामिल हैं।बता दे कि मंगलवार को सभागार भवन मे बीडीओ में वितीय वर्ष 2016- लेकर 20-21 के अधुरे पीएम आवास तथा पेंडिग पीएम आवास को पूर्ण कराने को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक किया गया था।जिसमे सभी 18 पंचायतो मे अभियान चलाकर अधुरे व पेंडिग पीएम आवास को पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है।