

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के आरागुड़ी पंचायत अंतर्गत टेमकी गांव में जितिया पर्व के अवसर पर लगे मेले में बुधवार की शाम चाऊमिन खाने से करीब 35 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। चाऊमिन खाने के महज दो घंटे बाद ही बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगा, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने त्वरित पहल करते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था कर सभी बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. जय प्रकाश जायसवाल ने बताया कि करीब 35 बच्चों का इलाज किया गया, जिनमें से लगभग 10 प्रतिशत बच्चे गंभीर स्थिति में थे। सभी को तत्काल उपचार दिया गया और फिलहाल उनकी हालत सामान्य है। परिजनों का कहना है कि मेले में बाहर से आए एक ठेले पर बिक रही चाऊमिन खाने के बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी। ज़िप सदस्य विनोद उरांव ने आश्वस्त किया कि सभी बच्चों का समय पर इलाज हो गया है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।