Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hazaribagh News

चोरदाहा चेकपोस्ट पर 16.5 लाख नकद बरामद, चुनाव से पहले प्रशासन सतर्क

चौपारण /हजारीबाग — बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से पहले लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए चंपारण जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 9 अक्टूबर की रात 8:30 बजे चौपारण थाना अंतर्गत चोरदाहा चेकपोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई की गई।पंचायत सचिव केदार साव और सहायक निरीक्षक राज कुमार सिंह के नेतृत्व में चल रही जांच के दौरान इरटिगा वाहन (संख्या JH02BV-0702) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में सवार दिल्ली निवासी आकृति कनौजिया के पास रखे एक सूटकेस से ₹16,50,000 नकद बरामद हुए। कनौजिया इस नकदी के संबंध में कोई प्रमाण या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।पदस्थ दंडाधिकारी द्वारा नकदी को विधिवत जब्त करते हुए जब्ती सूची तैयार की गई है। प्रशासन ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और बरामद धनराशि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षित रखी गई है।इस छापामारी में अंचल अधिकारी संजय कुमार यादव, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, सहायक निरीक्षक बादल कुमार महतो, एवं सशस्त्र बल की टीम मौजूद थी।प्रशासन का कहना है कि आदर्श आचार संहिता के तहत निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई और जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Response