

प्रतापपुर : चतरा उपायुक्त अबू इमरान एवं पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर हर बुधवार को थाना दिवस का आयोजन कर कई जमीनी मामलो का निपटारा किया जा रहा है।वही बुधवार को प्रतापपुर थाना दिवस मे टंडवा, बरूरा ,प्रतापपुर,घोडदौड, समेत कई पंचायतो के जमीनी विवाद का मामला प्रस्तुत किया गया ।जिसमे दोनो पक्षो के लोग अपने अपने जमीनी दस्तावेज के साथ पहुंचे।मौके पर 12 जमीनी विवाद का मामले मे दो जमीनी विवाद का मामले का निपटारा किया गया ।इस मौके पर पुलिस निरीक्षक ,अंचल के कर्मचारी ने बताया कि उपायुक्त व पुलिस कप्तान के निर्देश पर जमीनी विवाद का निपटारा दोनो पक्षो के जमीनी दस्तावेज को देखकर करने का आदेश के आलोक में लगातार बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है ।जिससे कि जमीनी विवाद में मारपीट न हो।इसी को लेकर प्रखंड के जनप्रतिनीधियो व ग्रामीणो को सख्त निर्देश दिया गया है कि जमीनी विवाद को लेकर आपस मे मारपीट न करे,विवाद को थाना दिवस मे निपटारा करे।यदि थाना दिवस पर संतुष्टी न होती हो तो सक्षम न्यायालय में जाये ।मौके पर बरूरा मुखिया मनीष कुमार सिंह,टंडवा मुखिया किशोर यादव, घोडदौड मुखिया प्रतिनीधी उमेश भुईया समेत जमीनी विवाद के दोनो पक्षो के लोग मौजूद थे।