

चतरा। चतरा पुलिस मादक पदार्थों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते बुधवार को हंटरगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में बिहार में तस्करी के लिए जा रही 01 किलो 90 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद अफीम की कीमत लगभग 5 लाख रु है। आज अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र से दो तस्कर होंडा साइन मोटरसाइकिल रजि नं-जेएच 13 के-3724 से अफीम की खेप लेकर बिहार की ओर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार के साथ एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गोसाईडीह के पास से मोटरसाइकिल सवार को रोका और तलाशी ली।तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल की डिक्की से 01 किलो 90 ग्राम अफीम बरामद किया गया। तस्करों के पास से दो एंड्रॉयड फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में लावालौंग थाना क्षेत्र के जिरौन गांव के सुरेश गंझू के पुत्र प्रमेश्वर कुमार (20 वर्ष) तथा राजकुमार गंझू (24 वर्ष) का नाम शामिल है।इस संबंध में हंटरगंज थाना काण्ड सं0-178/25 दिनांक-15.10.2025 धारा-18 (बी)/27 (ए)/28/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है।छापामारी दल में
संदीप सुमन, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा,पुअनि प्रभात कुमार, थाना प्रभारी,सअनि अजय कुमार महतो, हंटरगंज थाना एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।