Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाते हुए इस पवित्र पर्व मुहर्रम को मनाए, तथा भ्रमित करने वाले मैसेज पोस्ट न करें बीडीओ अमित कुमार

 लावालौंग: सोमवार को दोपहर लावालौंग थाना परिसर में मुहर्रम पर्व शान्ति व सौहार्द वातावरण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकार अमित कुमार एवं संचालन थाना प्रभारी नन्दन कुमार सिंह ने किया। बैठक में दोनों समुदाय को आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं शान्ति व्यस्था में पर्व की अपील की है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि सोसल मीडिया पर भ्रमित फैलाने वाले मैसेज या विडियो पर विषेश ध्यान नहीं देने की अपील की है। साथ ही साथ ऐसे लोगों को चिन्हित कर अभिल्ब थाने को सूचित करें। ताकि उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई की जा सके। इसके अलावा उन्होंने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजररखने की भी बात कही। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने लोगों को अमन चैन व शान्ति व्यस्था कायम रखने की लोगों से अपील की। इस बैठक में कोलकोले पंचायत के नवनिर्वाचीत मुखिया राजेश साहु, पंचायत समिति सदस्य के पति सह समाजसेवी आबिद अंसारी, मो० जमीर, मुमताज अंसारी, पूर्व मुखिया सिल्ददाग पंचायत चन्नू सिंह भोक्ता, हाजी रियाज अंसारी, रिमी मुखिया सुग्गी देवी, मो० नजबुल अंसारी, राजद पार्टी प्रखण्ड अध्यक्ष मो० साजिद अंसारी के अलावा दर्जनों गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया।

मो० साजिद

Leave a Response