सिमरिया केंद्रीय विद्यालय सिमरिया में बन रहे स्ट्रांग रूम एवं कॉउंटिग हॉल का अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया ने किया निरीक्षण।
chatra:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनजर सिमरिया अनुमंडल के लिए केंद्रीय विद्यालय सिमरिया में बन रहे स्ट्रांग रूम एवं कॉउंटिग हॉल का आज अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास ने निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम एवं कॉउंटिग हॉल निर्माण कार्य में गति प्रदान करने हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने सिमरिया/ टंडवा/ लावालौंग एवं पथलगड्डा के लिए बनाए जा रहे कॉउंटिग हॉल एवं स्ट्रांग रूम कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिससे सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराई जा सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित मौके पर मौजूद रहे।
add a comment