चतरा :-कुन्दा थाना क्षेत्र के बौधाडीह पंचायत के नावाडीह गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार (8 वर्ष) पिता कामदेव भारती की मौत गुरूवार को सर्पदंश से हो गया ।मृतक को सांप काटने से बेहोसी के हालत में प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इल्लाज के लिए भर्ति किया गया था इल्लाज के दौरान उसकी मौत हो गई है कुन्दा पुलिस ने नाबालिक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है मृतक सुरेन्द्र के परिजनो ने बताया की नाबालिक घर के कुछ काम कर रहा था इसी दौरान उसको बिसैले सांप ने काट लिया।जिससे वह बेहोस होकर जमीन पर गिर गया । परिजनो ने इल्लाज के लिए आनन-फानन में प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया जहा पर परिवार सुरेन्द्र के इल्लाज के लिए व्यवस्था का गुहार लगाते रहे । लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर द्वारा इल्लाज के लिए समुचित व्यवस्था नही किया गया था जिसके बाद उस नाबालिक की मौत हो गई थी।परिजनो की आर्थिक स्थिति बहुत ही दैनिय है जिससे बेबस व लाचार परिवार इल्लाज के लिए निजी खर्च भी नही कर सकता था।अस्तपाल कर्मी नागेशर ने बताया की बिसैले सांप के काटने से नाबालिक की इल्लाज के पहले मौत हो गई थी।
कुन्दा संवाददाता (रंजीत शौण्डिक)