(चतरा)गिद्धौर:सर्वजन पेंशन योजना और ऑइकोनिक वीक को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार गिद्धौर में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सेवक, बैंक से जुड़े लोग व अन्य उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के योग्य व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्हें प्रतिमाह ₹1000 सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसी को लेकर सभी पंचायतों में शिविर लगाया गया और कई आवेदन आए। प्राप्त आवेदन तो जांच उपरांत स्वीकृति दी जा रही है। उन्होंने बचे हुए लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने के लिए संबंधित लोगों को कई दिशा निर्देश दिए। वहीं बैठक में गिद्धौर थाना प्रभारी मनोज पाल भी भाग लिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था एवं समाज में शांति स्थापित के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने अफीम की खेती और तस्करी से आम लोगों को दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि नशे की खेती से युवा वर्ग प्रभावित हो रही है। अफीम की खेती एक दंडनीय अपराध है। जागरूक नागरिक होने का परिचय दें और इस क्षेत्र इसकी खेती के रोकथाम के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने थाना परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के लोग, व्यवसायी व गणमान्य लोगों से परिचय लिया और क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की।
add a comment