Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

सड़क की स्थिति ठीक नहीं होने से आम जनता काफी परेशान।

 कान्हाचट्टी प्रखण्ड चारू पंचायत गांव पेलतौल खुर्द क्षेत्र में सड़क मार्गो व लगभग आधा दर्जन गांवों की हालत वर्षो से खस्ता बनी है लेकिन पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जाने से कतराते हैं। क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी से जाचकर कार्रवाई की माग की है।

चारु पंचायत के अंतर्गत पेलतौल खुर्द इलाके में सड़क से लेकर गांव तक वर्तमान समय में यही पता नहीं चलता कि सड़क मार्ग में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क मार्ग बना हुआ है। पेलतौल खुर्द क्षेत्र में गावों को जोड़ने वाली लगभग आधा दर्जन मुख्य सड़क हैं। जिसमें कुदर व बाराबागी, केवाल, कुदरी सहित क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक गांवों के सड़क मरम्मत के अभाव में दम तोड़ चुकी हैं।

जिसके चलते क्षेत्रीय जनता आये दिन समस्याओं से जूझ रही है। सड़क मार्गो के अवशेष भी खत्म हो गये हैं और उसको सुनने-देखने वाला कोई नहीं है।

हालांकि ग्रामीणों ने चतरा जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी से गुहार लगाया है देखा जाए आगे क्या होता है।

चुनाव समय बड़ी-बड़ी वादा करने वाले जनप्रतिनिधि कहां पर है अभी ग्रामीणों ने बोला ।

कान्हाचट्टी (अरविन्द कुमार सिंह)

Leave a Response