इटखोरी : इटखोरी कृषि फॉर्म हाउस में एकल विद्यालय परिवार की बैठक गणेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक मुख्य रूप से प्रखंड संघ समिति के गठन के लिए आयोजित की गई । जिसमें सर्वसम्मति से संच समिति के प्रखण्ड संघ प्रमुख ब्रह्मदेव यादव प्रखंड अध्यक्ष रामप्रसाद राणा , सचिव रामसेवक यादव , कोषाध्यक्ष श्यामदेव सिंह का चुनाव किया गया । इस मौके सदस्य के रूप में कृष्णा साहू भोला राणा नेमधारी यादव गोमदी देवी मंजू देवी उमेश सिंह लखन चंद्रवंशी समेत अन्य का नाम शामिल है ।
इटखोरी: संतोष कुमार दास
add a comment