शिविर में 40 वृद्धा पेंशन धारियों का किया गया सत्यापन,कई लाभुकों को दी गई ऑन द स्पॉट स्वीकृति
गिद्धौर(चतरा)बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने सोमवार को गिद्धौर, दुवारी,पहरा व मंझगांवां पंचायत में 40 वृद्धापेंशन लाभुकों का सत्यापन किया।जिसमे कई लाभुकों का ऑन द स्पोर्ट स्वीकृति दी गयी।यह सत्यापन पंचायत सचिवालय में शिविर आयोजित कर किया गया।बीडीओ ने बताया कि सर्वजन पेंशन को ले आवेदन प्राप्त हुआ था।जिसमे पेंशन लाभुकों का आधार नम्बर व उम्र,बैंक खाता संख्या व योग्य लाभुकों का सत्यापन किया गया।वहीं बारियातु पंचायत में वृद्धा पेंशन के 15 आवेदन प्राप्त हुआ जिसका ऑनलाइन पंचायत के मुखिया के द्वारा कराया गया। सत्यापन में मुखिया सरिता देवी,बेबी देवी,डेगन गंझू,जगदीश यादव,निर्मला देवी,जीपीएस मिथलेश कुमार सिंह,पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा,उजवल सिंह,महेश मिस्त्री,समाजसेवी मुकेश कुमार साव,उपेंद्र दांगी उपस्थित थे।
संवाददाता,कुदुस आलम
add a comment




