शिविर में नहीं पहुंचे कई विभाग के अधिकारी जिप सदस्य ने कहा समय निर्धारित कर फिर से लगेगी शिविर
चतरा:गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मझगांवां पंचायत भवन में सर्वजन पेंशन के साथ-साथ ग्रामीणों के हाथ तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय पहुंचे जिसे लेकर शिविर लगाया गया जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य अनीता देवी मुखिया सरिता देवी एवं संचालन उप प्रमुख प्रीतम यादव ने किया। लोगों की काफी भीड़ उमड़ने के बाद कई विभागों की अनुपस्थित रहने के कारण शिविर को अगले तिथि तक स्थगित कर दिया गया।जिससे ग्रामीणों में रोष देखा गया।ग्रामीणों का कहना है। कि आज से पहले कई बार ऐसे शिविर लगे हैं।परंतु किन्ही को कोई भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाया है।यहां तक की आधार कार्ड पासबुक का फोटो कॉपी करा करा कर थक गए हैं और जोभी दस पांच रुपये जेब में रहता है वह भी खर्च होते जा रही है और कोई भी लाभ नहीं मिलता है।मौके पर वार्ड सदस्य पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा,प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश सिंह,बीपीओ अजीत कुमार सिन्हा, बीटीएम शीला कुमारी, समाजसेवी बालेश्वर यादव,ब्रजेश सिन्हा, समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।