चतरा/गिद्धौर:थाना परिसर में सोमवार को मोहर्रम के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनीता देवी व अंचला अधिकारी जय शंकर पाठक ने किया।जबकी संचालन बीडीओ संजीत कुमार सिंह व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने संजुक्त रूप से की।बैठक में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का निर्णय लिया। अंचलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर भ्रांतियां फैलाने वाले मैसेज पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।साथ ही साथ ऐसे लोगों को चिन्हित कर अविलंब थाने को सूचित करें ताकि उनके जरिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे जाने की बात कही।वहीं थाना प्रभारी ने लोगों को अमन चैन व शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की मौके पर उप प्रमुख प्रितम यादव,सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार,विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, दुआरी मुखिया जगदीश यादव,गिद्धौर मुखिया निर्मला देवी,जिला परिषद प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र राम,उमेश गोप,प्राणेश कुमार गुप्ता,मुमताज अंसारी,नईम अंसारी, शोएब अंसारी,आशिक अंसारी, मकसूद मियां सहित दोनों समुदाय के कई लोग उपस्थित थे।
add a comment