विश्व युवा दिवस पर स्कूल हेल्थ एंड वेलनेश प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ निकाली गई प्रभात फेरी, सिविल सर्जन ने फीता काटकर किया उदघाटन
चतरा : विश्व युवा दिवस पर चतरा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेश प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉक्टर एस एन सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर स्कूल छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं स्कूली छात्राओं के द्वारा बाल विवाह सहित कई विषयों पर नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों का स्वास्थ जांच किया जायेगा। छात्राओं का एनीमिया सहित अन्य जांच के साथ साथ स्वक्षता की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे माह चलेगी। मौके पर वीडियो गणेश रजक, डीपीएम अनिल बारला, डॉक्टर आशुतोष कुमार, स्कूल की प्रभारी वार्डन बबिता कुमारी, बीपीओ राहुल कुमार के अलावा विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं।
add a comment