चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय गिद्धौऱ में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।यह प्रशिक्षण उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरटा,मध्य विद्यालय व कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौऱ के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को दिया गया।प्रबंधन समिति सदस्यों का परीक्षण प्रशिक्षक राजकुमार राजू के द्वारा दी गयी।प्रशिक्षण की शुरुवात अभियान गीत गाकर किया गया।प्रशिक्षण में उपस्थित प्रबंधन समिति सदस्यों को प्रशिक्षक ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक माह 25 तारीख को बैठक में शामिल होने,प्रत्येक तीन माह में शिक्षक व अभिभावक की बैठक में शामिल होने,विद्यालय में मध्यान भोजन की निगरानी करने व विद्यालय के पोषक क्षेत्र के 6 वर्ष से18 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकित कराने सहित अन्य जानकारी दी गयी।प्रशिक्षण में विद्यालय प्रधानध्यापक सिधेश्वर पांडेय,बबिता राणा,अध्यक्ष निशा देवी,उपाध्यक्ष घन्यश्याम कुमार दास,सदस्य सुरेश राणा, गुड़िया देवी सहित अन्य शामिल थे।
संवाददाता,कुदुस आलम





