वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक गिरधारी लाल उच्च विद्यालय में सम्पन्न वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने कई बिंदुओं पर सरकार से मांग किया है
इटखोरी : वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक इटखोरी स्थित गिरीवरधारी लाल उच्च विद्यालय में जिला इकाई चतरा के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से वित्त रहित संयुक्त मोर्चा संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , सचिव सचित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह , उपसचिव अवध किशोर प्रसाद ,दशरथ दांगी , लक्ष्मी राम त्रिलोकी राणा, अमित कुमार समेत अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे । बैठक में मुख्य रूप से प्रस्वीकृत , अनुदानित एवं झारखंड सरकार से स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया एवं सरकार से कई बिंदुओं पर मांग की गई!
इटखोरी / संतोष कुमार दास
add a comment