वशिष्ठ नगर थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न। सोसल मिडया पर भड़काऊ पोस्ट से बचे और नवयुवकों को बचायें।
चतरा वशिष्ठ नगर थाना जोरी परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से अंचलाधिकार मिथलेश कुमार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभिषेक पाण्डे ने किया।जबकि बैठक का संचालन जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर कर रहे थे।
इस मौके पर सभी समुदाय के लोग,जन प्रतिनिधि,राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध लोग उपस्थित हुए।लोगो ने एक स्वर में कहा की अन्य त्योहारों की भांति दुर्गा पूजा भी मिलजुल कर और भाई चारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडे,एवं थाना प्रभारी मो गुलाम सरवर ने संयुक्त रूप से कहा की असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखना हम सब की जिम्मावरी होनी चाहिए।समाज में अमन में खलल डालने वालों पर नजर रखा जा रहा है। अमन भंग करने वालों और भाईचारा को खत्म करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी।शोसल मिड़ाया पर किसी भी तरह का भड़काऊ पोस्ट से स्वंय बचें और अपने नवयुवकों को भी बचाने का प्रयास करें कोई ऐसा पोस्ट न करें जिससे कोई धार्मिक उन्माद उत्पन्न हो।अगर किसी भी तरह का अपतिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट हुआ तो कानूनी कार्रवाई निश्चित किया जायेगा। जिला परिषद सदस्य ममता देवी ने कहा की धार्मिक त्योहारों पर धार्मिक सलोक ही बजे अश्लील गानों से परहेज़ किया जाए। बैठक के माध्यम से कहा गया की सुरक्षा के दृष्टिकोण से
सीसीटीवी कैमरा पंडालों में लगाया जा सकता है।पंडालों का वायरिंग सुरक्षित हो ताकि किसी भी तरह का घटना न हो। दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्षों से अपील किया गया की सूर्यास्त होती ही मूर्ति विसर्जन किया जाय।सड़कों पर नाली की निकासी से लोगों को परिशानी होती है और पर्व के अवसर पर गंदगी अच्छी नहीं है इस लिए नाली का बहाव दूसरी तरफ किया जाय।
इस मौका पर राजद के प्रदेश महासचिव चंद्रिका यादव, जोरी मुखिया मो शमशाद,सलैया मुखिया मनोज पासवान,प्रमुख पति कमलेश यादव, उप प्रमुख राहुल गुप्ता,करैली बार मुखिया डोमन भारती,कांग्रेस नेता, डॉक्टर आरिफ,हाजी समीउल्लाह,मो नेसार, मो सरमद,भैरो सिंह,भोला सिंह,रवि साहू,राजेंद्र साहू, मो जैनुल , कृष्णा पासवान के अतिरिक्त दर्जनों प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।