लावालौंग हॉस्पिटल परिषर में लगा नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, कई प्रसिद्ध डोक्टरों ने की शिरकत
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत लोगों को बीमारी से जूझ रहे लोगों को देखते हुए तथा स्वास्थ्य केन्द्र लावालौंग में एकलौते डॉक्टर की मार झेलते हुए नवनिर्वाचीत उपप्रमुख महमूद खान के अगुवाई में रविवार को एक भव्य नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाकर सराहनीय कार्य किया है। इस शिविर में रांची के डॉक्टरों के द्वारा कई बिमारियों का प्रामर्श, जांच तथा नि शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। यह शिविर फाउडेशन एवं आरोय भारती के सौजन्य से लगाया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने दूर दराज से आए लोगों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच करवाकर नि: शुल्क दवा भी लिया। इस सहरनीय कार्य से लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया। शिविर में रांची से चलकर आए अतिथि के रूप में डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी डॉक्टर की टीम इस क्षेत्र के लोगों को नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने आए हैं, अगर यहां के गणमान्य व जनप्रतिनिधियों अगर चाहते हैं कि मैं दुबारा इस तरह का कार्यक्रम करू तो मैं अवश्य सेवा देने का काम करूंगा। इस शिविर में डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह *आई स्पेलिस्ट, मीनाक्षी नेत्रालय* के संस्थापक के अलावा डॉक्टर विकास कुमार गुप्ता, चन्दन सिंह तथा आशुतोष सिंह ने अपनी अहम योगदान देकर इस क्षेत्र के गरीब परिवार/ जनता को सेवा की जो सहरानिय कार्य है। इस पर उपप्रमुख महमूद खान ने अपनी अहम जानकारी देते हुए बताया कि मैं दुबारा इस तरह का कार्यक्रम करवाने की हर संभव कोशिश करूंगा, अगर इस क्षेत्र के लोगों की मांग होगी तो।
*मो० साजिद*