Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

लावालौंग प्रखण्ड सिलदाग पंचायत में मुखिया, उपमुखिया तथा वार्ड सदस्यों ने गोपनीयता की ली शपथ

 लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र के सिलदाग पंचायत में पंचायत सचिवालय के सभागार में मुखिया,उपमुखिया और वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। निर्वाचित पदाधिकारी लावालौंग के अंचल अधिकारी सह प्रखण्ड पदाधिकारी अमित कुमार ने सिलदाग पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया *कसीदा देवी* उपमुखिया *राजेन्द्र प्रसाद यादव* सहित वार्ड सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उनमें से मुखिया कसीदा देवी तथा संगीता देवी, सुनिता देवी, मंजू देवी, किरण देवी, राजेश ठाकुर, आशीस तूरी, राजेन्द्र प्रसाद यादव इन सभी वार्ड शामिल हैं। पंचायत सचिवालय में शपथ ग्रहण करने के बाद कुल 9 नवनिर्वाचित् वार्ड सदस्यों के बीच उपमुखिया पद को लेकर वोटिंग किया गया लेकीन उपमुखिया के रूप में वार्ड नं 2 बनवार के राजेंद्र प्रसाद यादव को निर्विरोध चुने गए। तथा सिलदाग उपमुखिया का ताज *राजेन्द्र प्रसाद यादव* को पहनाया गया। इसके बाद दोनों मुखिया ने बारी बारी से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई सुविधा, रोड, शुद्ध जल पर रहेगा,लोगों के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना मेरा प्राथमिकता रहेगी।

*मो0 साजिद, लावालौंग*

Leave a Response