Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

लावालौंग प्रखण्ड रिमी पंचायत के नवनिर्मित जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता पवन सिंह ने विधायक से की मुलाकात, क्षेत्र की बदहाली से कराए अवगत

*लावालौंग:* प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत अतिप्रभावीत पंचायत कहे जाने वाले रिमी पंचायत आजादी के 75 साल हो जाने के बावजूद आज भी कई मूल सुविधाओं से है, महरूम इन सभी समस्याओं को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता पवन सिंह के नेतृत्व में तीन पंचायत मंधनिया, सिलदाग तथा रिमी के स्थानीय नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोगों ने विधायक किशुन कुमार दास जी के कार्यालय रांची पहुंचकर लोगों ने शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। तथा उपस्थित लोगों ने कहा कि आज तक मेरे पंचायत के क्षेत्र में बिजली, सड़क, शुद्ध पेय जल तथा समुचित इलाज और नाही खेती करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इन सभी समस्याओ से अवगत होकर विधायक जी ने सभा में बात उठाने की बात कही तथा इस पर जल्द काम करवाने की भरोसा दिलाया। इस सहरानीय कार्य में रिमी मुखिया पति सह समाजसेवी डॉक्टर साहब से जाने जाने वाले जगदीश प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य इसराफिल अंसारी, रणधीर सिंह, कल्लू यादव, अवधेश कुमार, देवराज राम, कमलेश कुमार यादव इत्यादि लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद 

Leave a Response