लावालौंग प्रखण्ड के कल्याणपुर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगों ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर सबों ने एक एक फलदार एवं औषधि युक्त पौधे लगाकर और साफ़ सफ़ाई करके पर्यावरण दिवस मनाया
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में कल्याणपुर दुर्गा मण्डप के प्रांगण में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से पौधे लगाकर एवं साफ़ सफ़ाई करके लोगों ने यह दिवस मनाया। इस समारोह में मुख्य रूप से राजद पार्टी के बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता, प्रखण्ड अध्यक्ष मो० साजिद अंसारी, जंगल बचाओ अभियान के जिला प्रभारी विनीता देवी, कैलाश भारती, भोगता समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र भोक्ता उर्फ मनीष भोक्ता, पूर्व मुखिया सिलदाग पंचायत के चन्नु सिंह भोक्ता, लावालौंग पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नेमन भारती, पंचायत समिति सदस्य के पति श्रवण कुमार रजक, अशोक भोक्ता, राजेंद्र गझू, महेश भोक्ता, मो० मोजाहिद, कामख्या सिंह भोक्ता, गुल्ली गंजू, छट्ठू पाहन, रामजतन तूरी, विनोद साव ईत्यादि सैकड़ों लोगों ने इस समारोह में उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाया।
*मो० साजिद, लावालौंग*