लावालौंग: प्रखण्ड कार्यालय के परिषर में शनिवार को पैक्स कार्यालय में धान खरीदी को लेकर धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत पूजा तथा फीता काट कर मुख्य अतिथि प्रमूख महोदया मनीषादेवी तथा बीस सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष सरयू यादव उद्धघाटन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीसीओ हरी कृष्ण कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों कोधान का क्रय ( खरीदारी) इस कार्यक्रम के बाद अतिशीघ्र ही कर दिया जायेगा। तथा 2050 रुपए प्रति क्विंटल के दर से लिया जायेगा। और धान का भुगतान किसानों को सरकार के द्वारा दो किस्तों में मुहैया कराएगी। इस कार्यक्रम के समापन पर पैक्स अध्यक्ष कलावती देवी ने लोगों संबोधन करते हुए उन्हें कहा कि किसानों को हर समय पैक्स खुली हुई रहेगी । तथा आपके सेवा के लिए पैक्स हमेसा तत्पर है।
लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद
add a comment




