लावालौंग अनुसूचित जन जाति आवासीय विद्यालय के शिक्षक मॉर्निग वाक के दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई मौत
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कुंदा रोड स्थित आवासीय विद्यालय के घंटी आधारित शिक्षक संजू रजक हर रोज की तरह अपने विद्यालय के बाहर मोर्निग वाक के लिए सुबह 6बजे निकले थे, की अचानक विपरित दिशा में एक अज्ञात वाहन आकर जोर दार रजक जी को धक्का दिया। जिससे वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। इसकी सूचना और भी लोग मॉर्निंग वाक पर निकले थे, वे आकर विद्यालय के लोगों को बताएं। इसकी सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर पहुंच कर लोगों ने लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए लेकिन स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें रेफर हजारीबाग कर दिया। उनके परिजन व परिवार वालों ने बेहतर इलाज के लिए रांची सैमफोर्ड हॉस्पिटल ले गए, लेकिन स्थिति और नाजुक बनती गई, तथा वे जिंदगी और मौत से ज्यादा दीन नहीं लड़ पाए।16/6/22 को सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली। वे लावालौंग विद्यालय में वर्ष 2016 में घंटी आधारित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। इनके दो नन्हे मुन्ने बच्चे हैं, इनके सर से पीता का साया छीन गया। इसी विद्यालय के सहयोगी शिक्षकों ने बताया कि ये अपने परिवार के अकेला कमाऊ व्यक्ति थे। इनके मौत की ख़बर ग्रामीणों ने गहरा शोक व्यक्त किया है, तथा लोगों ने कहा कि ये एक सरल स्वभाव के व्यक्ती थे।
*मो0साजिद, लावालौंग*