चतरा/गिद्धौर :चतरा चौपारण मुख्य सड़क के गिद्धौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के इस्लामपुर मोड़ समीप शनिवार को अनियंत्रित बाईक पेंड में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसे युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। युवक राजपुर थाना क्षेत्र के गड़िया-अमकुदर गांव के 30 वर्षीय राजेश कुमार यादव है।बाईक दुर्घटना की सुचाना गिद्धौर पुलिस व राजपुर पुलिस को मिली।सुचाना पाते ही गिद्धौर थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल व राजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले राजपुर पुलिस ने शव को अंतियपरिक्षण के चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।ग्रामीणों ने बताया कि युवक गडिया-अमकुदर से अपना ससुराल गिद्धौर के रूपिन डढुवा कोमल यादव के यहां जा रहा था।अचानक बाईक अनियंत्रित हो सड़क किनारे पेंड में जोरदार टक्कर मार दिया।जिसे युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी।मौत की खबर सुन गडिया-अमकुदर गांव व रूपिन डढुवा गांव में मातम छा गया।इधर मौत की खबर सुन घटना स्थल पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास व उपप्रमुख प्रीतम यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार,सांसद प्रतिनिद्धि मनोज कुमार कुशवाहा पहुंच दुख प्रकट किया।उन्होंने कहा कि भगवान उनके परिजनों को दुःख सहने की क्षमता दें।सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने उनके परिजनों को हरसंभव मदद करने की बात कही।
add a comment