(चतरा)गिद्धौर:प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक सप्ताह से योगा परिणाम का कार्यक्रम द आर्ट ऑफ लिविंग के तहत गौरी शंकर दांगी के द्वारा करवाया जा रहा है। जहां सभी स्वास्थ्य कर्मी योग कर निरोग रहते हुए लोगों से भी गुजारिश की है।कि योग कर निरोग रहें।अच्छा संदेश आम जनता तक पहुंचाने की अपील किया है।मौके पर डॉक्टर सत्य प्रकाश, वरीय पदाधिकारी विजेंद्र दांगी, खीरू यादव, बोधनाथ वर्मा, कुंजल यादव, अनीशा चेन्नई, विमला देवी, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
add a comment