इटखोरी : मैट्रिक की स्टेट टॉपर ज्ञान सरोवर के पूर्वरती छात्रा निशा वर्मा के पिता को ज्ञान सरोवर परिवार की ओर से सम्मानित कर 5100 ₹ का पुरस्कार दिया गया। मालूम हो कि झारखंड बोर्ड के मैट्रिक के परीक्षा में झारखंड टॉपर रही निशा वर्मा के परिवार को इटखोरी ज्ञान सरोवर परिवार की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक बीरबल पांडे ने निशा की प्रशंसा कर कहा कि अब बेटी और बेटे में फर्क नहीं देखा जा रहा है। बेटियां एक अलग बुलंदियों को छू रही है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार अभीभावक को इसलिए दिया जा रहा है, ताकि दूसरे अभिभावक इस परिवार से कुछ सीखे और अपने बच्चों को अच्छी ज्ञान की ओर आगे बढ़ाएं। ज्ञान सरोवर के प्रधानाध्यापक बीरबल कुमार पांडे इस तरह के हुनर को हर वक्त हौसला अफजाई करते रहते हैं।आपको यह भी बता दे कि उनके अगुवाई में 76बच्चों ने कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय सैनिक नेतरहाट तथा अन्य बुलंदियों को छुआ है। इटखोरी थाना इसक्पेक्टर शिव प्रसाद ने मिठाई ले कर निशा के घर पहुँचे गुलदस्ता दे कर बधाई दिए, उन्होंने निशा से बात करते समय कहा की मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर लाई है ये बहुत खुशी की बात है, उन्होंने यह भी कहा की मेहनत के साथ पढ़ाई करने वाले हमेशा सफलता की बुलंदी को छूते हैं, मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है, इंस्पेक्टर शिव प्रसाद ने अंत में निशा के पिता बाबूलाल दांगी तथा उनके परिवार के अन्य सदस्य को भी सुभकामनाऐं दिए, इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र कुमार दांगी, बाबूलाल महतो नवल किशोर नवल अनुज दांगी तथा अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।
इटखोरी / संतोष कुमार दास