मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने जेपीएससी व मैट्रिक टॉपर को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
चतरा जिला के मयूरहंड प्रखंड में जेपीएससी टॉपर अभिषेक सिंह को मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही हाल के दिनों में मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद प्रखंड के प्रथम टॉपर व द्वितीय टॉपर होने वाले छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया मैट्रिक में टॉपर करने वाले छात्र दीप ज्योति पब्लिक स्कूल से थे आज दीप ज्योति पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम मौजूद रहे जेपीएससी व मैट्रिक टॉपर को थाना प्रभारी अपनी ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया था इस समारोह में पहुंचे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी का इस कदम का प्रशंसा किया और कहा की मयूरहंड थाना में हम लोगों ने पहली बार ऐसे थाना प्रभारी को देखा है
add a comment