Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

मनरेगा योजना पर लगा विभागीय ग्रहण मजदूर कर रहे पलायन

 चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड में गरीबों लिए चलाया गया महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन नहीं होने से प्रखंडभर के मजदूर हताश और निराश होकर इन दिनों दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं।मयूरहंड प्रखंड में इन दिनों मजदूरों को भरपूर काम नहीं मिलने से इन दिनों हजारों मजदूरों को जीविकोपार्जन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल मनरेगा योजना के तहत चलनेवाले कामों में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले मजदूर मनरेगा योजना में काम करके अपना घर परिवार काफी आसानी से चला रहे थे लेकिन बीते 2 महीने से मजदूरों को हर रोज काम नहीं मिलने से इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।प्रखंड से पलायन करनेवालों में सबसे ज्यादा दलित समुदाय के लोग हैं जो काम नहीं मिलने के अभाव में धीरे-धीरे देश के अलग-अलग राज्यों में रुख कर रहे हैं।गौरतलब हो कि इन दिनों मनरेगा की योजनाएं कछुआ गति की तरह चल रही है जिसके कारण मजदूरों को सही से काम नहीं मिल पा रहा है और यही कारण है कि इनके सामने आर्थिक संकट गहराता हुआ दिख रहा है।

मयूरहंड:राजकुमार दांगी

Leave a Response