बीस सूत्री का हुआ समीक्षा बैठक, कई विभाग के पदाधिकारी रहे नदारत, उपस्थित पदाधिकारियों से लिया गया जायजा। लोगों ने खोले कई राज
*लावालौंग* : प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष श्री छठू सिंह भोगता के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने संचालन किए सभी विभाग के आए पदाधिकारियों से बारी बारी लिया गया जायजा। कई विभागों से कई राज खुला। तथा खुलासा से मालूम हुआ कि इस वक्त बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों, नवनिर्मित जनप्रतिनिधियों ने सभी विभागों को उड़ा रही है, नींद अब नहीं है खैर। कोई अधिकारी को जानकारी हो कि चौंकाने वाली बात बैठक में हुई खुलासा। जायजा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित भूषण राणा ने बताया कि अस्पताल में लचर स्थिति बहुत खराब है और तो और अस्पताल में पैरासिटामोल टेबलेट तक हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं है । वहीं दूसरी शिक्षा विभाग से भी बहुत बड़ी खुलासा हुआ सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक बच्चे को कुकिंग कोष्ट की राशि सरकार की ओर से (1_5 वर्ग) 1789 रू और (6से 8,) तक 2790 रुपए राशि देना था। जबकि प्रखंड के कई विद्यालयों में पर बच्चे को कहीं 800 तो कहीं 1000 तो कहीं 1100 कहीं 1200 ही छात्रवृत्ति दिया गया, इस एवैये से अब खैर नहीं होगी। जन वितरण प्रणाली दुकानदार को भी दुकानदार मशीन से अंगूठा लेते हैं पर इसका पर्ची नहीं मिलता इस तरह की कई विभाग की राज हुआ खुलासा वही मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष श्री छठू सिंह भोगता ने कहा कि जिस विभाग से पदाधिकारी इस बैठक में नहीं पहुंचे हैं, वैसे पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वही मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री सरयू यादव ने कहा कि इस तरह की समस्या स्कूल व डीलरों के साथ आई है तो प्रखंड के प्रत्येक विद्यालय में व जन वितरण प्रणाली दुकान में हम सभी बीस सूत्री समिति ने घूम घूम कर जानकारी लेंगे इसी तरह मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए आश्वासन दिए आगामी अक्टूबर-नवंबर महीने तक लावालौंग से पांकी जाने वाली रोड बनाने की कार्य किया जाएगा मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती, प्रमुख मनीषा देवी, चिकित्सा विभाग से डॉ. भूषण राणा (आंगन बड़ी सुपरवाइजर) ममता मासूम तथा रीना कुमारी, जेई सिकंदर कुमार, लावालौंग पंचायत मुखिया नेमन भारती, लमटा पंचायत मुखिया अमित चौबे तथा बीस सूत्री के सभी सदस्य के अलावे कई कई विभाग के पदाधिकारी व कई पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति उपस्थित थे।
मो० साजिद, लावालौंग