कुन्दा(चतरा):- शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी खगेश कुमार एवं बीपीओ राजेश्वर कुमार ने प्रखण्ड के सिक्कीदाग़ पंचायत के विभिन्न गांवों में चल रहे मनरेगा कार्यो की जानकारी ली,वही चल रहे विकास कार्यो को लेकर संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।वही पीएम आवास योजना के लाभुकों को आवास का कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।मौके पर सिक्कीदाग मुखिया प्रतिनिधी अखलेश यादव, आवास ऑपरेटर सदाम कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।
add a comment





