Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

बिहार राज्य के एलजेपी नेता चिराग पासवान ने माँ भद्रकाली में किया पूजा अर्चना

इटखोरी : बिहार राज्य के एलजेपी नेता चिराग पासवान रविवार को इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पहुंचे वह मंदिर में मां के दर्शन पूजन की और बोले कि मे पहली बार भद्रकाली मंदिर आए हैं यहां मां की पूजा कर हमें बहुत अच्छा लगा पूजा अर्चना के बाद में चतरा में नगर भवन चतरा में पासवान सम्मेलन में आयोजित बैठक के लिए रवाना हो गए! पूर्व एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहां की माता भद्रकाली का मंदिर में पहिली बार आशिर्वाद लेने आया हूं, लेकिन हम से पहले मेरे माता पिता जी माता का दरबार दो बार माता की आशीर्वाद लेने पहुंचे थे l तमाम मनोकामना सब की पूरी हो हमारा देश एक बेहतर देश, विकसित देश हो यही मां से कामना करने आया हूं , इस मौके पर उनके साथ बिरेंद्र प्रधान झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष, चिराग पासवान के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक काफिले के साथ शामिल थे!

Leave a Response