बारिसाखी में लगा शिविर जनप्रतिनिधि मौजूद योजनाओं को विस्तार पूर्वक पूर्ण करने का दिया निर्देश
(चतरा)गिद्धौर:प्रखंड के बारिसाखी पंचायत में भवन में शिविर का आयोजन किया गया शिविर में जिला परिषद सदस्य अनीता देवी प्रखंड प्रमुख अनीता देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह पंचायत की मुखिया सुमिरा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।शिविर में वृद्धा पेंशन के लिए 18 फॉर्म केसीसी के लिए 34 फॉर्म जॉब कार्ड 10 लोगों का पानी चलाने वाला मशीन के लिए एक फॉर्म एवं धान बेचने के लिए 9 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किया साथ ही साथ कोविड-19 का बूस्टर डोज 65 लोगों ने लगवाए। शिविर में कुछ विभागों के लोग नहीं पहुंचे जिस पर जिला परिषद सदस्य व 20 सुत्री अध्यक्ष बिनोद पासवान ने कड़ी निंदा की है।उन्होंने कहा की आम ग्रामीणों को इस प्रकार से गुमराह ना करें।ताकि ग्रामीण परेशान होते रहे। 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा के इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को किया जाएगा। मौके पर बीपीओ अजय कुमार सिन्हा,पंचायत समिति सदस्य प्रियांशु देवी,समाज सेवी बालेसर यादव,उप प्रमुख प्रीतम यादव,उप मुखिया विकास कुमार पांडेय, बीटीएम दीनदयाल, एटीएम शीला कुमारी, जेएसएलपीएस से दिलीप कुमार,चिकित्सा विभाग तथा कंप्यूटर ऑपरेटर अभिनंदन कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।