गिद्धौर(चतरा)थाना क्षेत्र के पाण्डेयबागी गांव निवासी स्वर्गीय मुशन भुइंया का 25वर्षीय पुत्र विजय उर्फ बिजुल भुइंया पाण्डेयबागी में बाईक दुर्घटना में घायल हो गया।बाईक दुर्घटना बीते गुरुवार की देर शाम की है।ग्रामीणों की तत्प्रता से युवक को स्थानीय किलिनीक में इलाज के लिए ले जाया गया।बाईक दुर्घटना में युवक को मुंह व कान में गम्भीर चोट आई है।कान में कई टाके भी लगाये गये है।परिजनों ने बताया कि गांव के ही लोग के रिश्तेदार को बिजुल उनके घर चतरा तरोक पहुंचा कर वापस घर आ रहा था।इसी बीच पाण्डेयबगी गांव समीप बाइक अनियंत्रित हो दुर्घटना ग्रस्त हो गया।जिसे युवक गिर गया व युवक को गम्भीर चोट लगी है।युवक का इलाज स्थानीय किलिनीक में कराया जा रहा है।
संवाददाता कूदुस आलम
add a comment




