Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

बज्रपात से गरीब का जला आशियाना, लाखों कि संपत्ति जल कर हुई राख

 लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत एवं पंचायत के पोटम गांव के टोला काशीमहुआ में बुधवार शाम को दहाड़ी मजदूरी करने वाला व्यक्ति राजू साव पिता: टहल साव के घर में अचानक वज्रपात हो जाने से लाखों कि संपत्ति जल कर खाक हो गई, इस घटना के समय में पत्नि जंगल जलावान लेने तथा पुत्र और पुत्री पास के स्कूल में ट्यूशन पढ़ने गए थे। तभी उन सभी लोगों की जान बच पाई, लेकीन घर के गौवशाला में 7बकरियां थीं जो बुरी तरह से जलकर मर गई। जबतक आसपास के ग्रामीण कुछ कर पाते घर का रखा समान चावल, आलु, प्याज़, जेवर, 45000 रु नगद राशी के अलावा कपड़े इत्यादी जल कर भस्म हो गया। जब इसकी सूचना लावालौंग संवाददाता मो0 साजिद को प्राप्त हुई तो वे घटना स्थल पर पहुंचकर कर घटना का विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों से लिया। तथा इनकी पत्नि नम आंखों से बताने लगी की मेरे पति रांची में दहाडी मजदूरी करते हैं, तथा मेरी बच्ची की शादी अगले वर्ष करनी थी एक एक पैसे की जोड़ कर गहने बनवाए थे जो जल कर राख हो गया। इस हादसे से गणमान्य व्यक्ति तथा नवनिर्वाचीत जिला परिषद् सदस्य प्रसाद भारती, प्रखण्ड कार्यालय से बी0पी 0ओ0 राजेश्वर कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव सहायता करने और उचित मुआवजे दिलाने की बात कही।

Leave a Response