गिद्धौर(चतरा)प्रखंड अंतर्गत बारियातू पंचायत में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास प्रखंड कोऑर्डिनेटर फरहत नाजनी पंचायत सचिव महेश मिस्त्री ने एक दर्जन लंबित आवास के लाभुकों से भेंट कर जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने प्रथम किस्त व द्वितीय क़िस्त की राशि लेकर अब तक आवास का कार्य नहीं किए हैं वैसे लाभुकों को कड़ी हिदायत देते हुए जल्द आवास कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है।साथ ही द्वितीय क़िस्त की राशि ले आवास निर्माण कार्य नही पूर्ण करने वाले लाभुकों को प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है।जबकि वैसे लाभुक जो छत ढलाई के लिए दीवार पूर्ण करने वाले लाभुकों को द्वितीय क़िस्त जल्द भुगतान करने की बात कही।
संवाददाता कूदुस आलम
add a comment




