इटखोरी प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार भवन में बीस सूत्री का मासिक समीक्षा बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव की अध्यक्षता में की गई । इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ श्री राम विनय कुमार शर्मा समेत सभी विभागों के पदाधिकारी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे । इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारियों से पूर्व में लिए गए प्रस्ताव पर समीक्षा की गई । जिन विभागों के कार्यो की जानकारी संतोष जनक नही थे उन्हें पुनः पूरा कर अगली बैठक में दुरुस्त कर लाने को कहा गया। इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव, बीसीओ जीतेन्द्र वर्मा, पंचायती राज के बीसी प्रमोद कुमार, डॉ लुगुण कुमार, कृषि विभाग के जैम्स पन्ना, कंप्यूटर ऑपरेटर आदित्य प्रजापति सभी उपस्थित रहे
इटखोरी / संतोष कुमार दास
add a comment