पेंटिंग बनाने वाली आइडियल इंटर कॉलेज छात्रा रिता कुमारी को जिप उपाध्यक्ष बृज किशोर ऊर्फ बिरजू तिवारी ने किया सम्मानित* *झारखण्ड टॉपर के बाद एक और बेटी छोटी सी गांव मोहुदा की पेंटिंग में माहिर रिता कुमारी एक बार किन्ही को भी देखने के बाद पेंटिंग बना लेती है ऐसी बेटी हर घर में रही तो बहुत गर्व की बात है
इटखोरी : इटखोरी प्रखंड छेत्र महूदा गांव की रिता कुमारी हर किसी की पेंटिंग बना लेती है, एक छोटे सी गांव के सकलदेव दांगी की पुत्री रिती कुमारी ने एक साल से पेंटिंग बना रही है पर किन्ही को पता नहीं था की रिता पेंटिंग बनाती है, पता तब चला लोगों को जब आइडियल इंटर कॉलेज के आठवीं दिवस पर प्रोग्राम हो रहा था इटखोरी प्रखंड के करनी में उसी दिन पुरे जिले को पता चला जब श्रम मंत्री सत्यनंद भोकता और सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास व जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी का पेंटिंग बना कर बिरजू तिवारी को दिखाई तो देख कर बहुत खुश हुए, आज बिरजू तिवारी ने रीता कुमारी के घर जाकर उन्होंने सम्मानित किया उन्होंने उन्होंने कहा आर्टिस्ट बनों जहां तक मुझे मदद जरूरत पड़े तो जरूर फोन करना मैं आर्टिस्ट बनने में मदद करूंगा, हाई स्कूल मोहुदा की टीचर सुजीत कुमार ने बताया की रिता कुमारी सकलदेव दांगी उर्फ गुड़न दांगी पुत्री है मेरे गाँव महुदा की है पेंटिग अद्भुत बनाती है लड़की में प्रतिभा है। इसने अब तक कई लोगों जैसे अपने गाँव के ही लड़के- लड़कियों, PM नरेंद्र मोदीजी, विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा, कई महापुरुषों, देवी-देवताओं एवं अनगिनत अन्य का पेंटिंग बनाई है, यहाँ तक कि मूर्ति भी बनाती हैं।मुझे गर्व होता है की मेरे गाँव की लड़कियों ने (निशा कुमारी JAC X th Board झारखंड Topper और रिता कुमारी कुमारी 3D पेंटर और मूर्तिकार I.A. की छात्रा) मेरे गाँव का नाम रौशन किया है और मुझे भी गर्वांवित किया है, और पुरे मोहुदा गाँवासियों को गर्व है निशा और रिता पर । में यही कहत हुँ की आप दोनों और जीवन में आप सभी आगे बढ़ें ये मेरी शुभकामना है।
इटखोरी / संतोष कुमार दास